What is Warren Buffett famous for ? | motivative stories, stories successful person, how to achieve there goal successful person, life changing stories.
मै आज आपको एक game changing कहाणी बताने वाला हू| जिसका दुनिया मे चार सबसे बडे आदमियो मे उनका नाम आया है| ओ भी पीछले चार सलोसे और पिछले बिस सालो से कभी रँक one तो कभी रँक two तो कभी रँक four और तो और 2008 मे दुनिया कर सबसे अमीर आदमी थे| और आज भी तिसरे या चौथे रँक पे है| लेकीन फिर भी पिछले 50 साल से उसी मकान मे रह है| उनका नाम है warren buffett.
Wareen buffett एक साल के होने से पहले ही उनके family ने savings खोदी क्युकी जिस बँक मे warren buffett me family के कुछ पैसे थे ओ बँक बंद हो गयी|कभी कभी तो उनको खानेके लिये भी कम पडता था| इसलिये warren buffett ने ठान लिया था|
या तो मैं 35 साल से पहले मैं एक millionaire बनुंगा नहीं तो फिर ऊची buildings से छलांग लगा दुंगा|
एक वक्त था जब ओ 7 साल के थे तब उन्होंने के एक किताब पढी थी| जिसमे 1000 हजार कमाने का 1000 तरीका बताया था|तो उन्होंने उन तरिको को पढ कर कुछ तरीको को आजमा के देखा और ओ सफल भी हो गये| उनका math बहुत अच्छा था| ओ घर पर भी रहते थे तो कुछ ना कुछ ideas निकालते थे|
warren buffett देखते थे| की घर के सामने से कौनसी कंपनी की गाडीया जादा जाती है| वह ओ लिख के रखते| एक बार उनके घर के सामने वाले मशिन्स से एक आदमी ने cooldrink लिया| तो उस मशीन के निचे cooldrink के ढक्कन पडे हुये थे| तो warren buffett ने एक होते तक ओ ढक्कन उठाये और देखा की लोग सबसे जादा कौनसी cooldrink लेते है| तो पता चला की लोग सबसे जादा kocokola पसंद करते है| तो कुछ सालो के बाद इसी knowledge की बजेसे उन्होंने काफी shares खरिदे kococola मे बहुत profit कमाया|
Warren buffett ये नहीं देखते थे| की stock अच्छा कौनसा या investor बडे कौनसे है| ये ओ देखते थे की stock जादा दीन किसका चलता है| क्यूकी ओ जाणते थे की stock जादा देर चलेगा तभी हम आप अपना profit कमा पायेंगे और जो हमने invest किया है| ओ भी सही सलामत रहेगा| ईसी knowledge की बजेसे ओ बहुत बडे stock market investor बन गये|
------------------Warren Buffett ----------------
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा